मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहना योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के निम्न एवं मध्यम वर्ग की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी जिस से राज्य की महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेगी। लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म आज से प्रारंभ हो गए हैं। इस स्कीम के अंतर्गत हर महीने की 10 तारीख को राज्य की पात्र बहनों के खाते में 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। लाडली बहना योजना के लिये आवेदन फॉर्म 25 मार्च 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक भरे जाएंगे।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना माताओं-बहनों को सशक्त करने की योजना है। इस योजना से बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। सरकार द्वारा राज्य की 1 करोड़ महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पात्र महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकेगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदकों को आय प्रमाण पत्र एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। केवल समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की आवश्कता होगी।
लाडली बहना योजना के लाभ एवं विशेषताएं
लाडली बहना योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 28 जनवरी 2023 को किया गया है।
लाडली बहना योजना 2023 के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा गरीब निम्न एवं मध्यम वर्गीय महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा हर महीने पात्र बहनों को 1000 रुपए दिए जाएंगे।
यह सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तहत एक करोड़ बहनों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12,000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तहत 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
लाडली बहना योजना के लिए 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे।
राज्य की महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती हैं।
लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त कर बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
राज्य की महिलाएं इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेगी।
इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को समानता का अधिकार प्राप्त हो सकेगा।
लाडली बहना योजना के लिए कौन सी महिलाये पात्र होंगी?
लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल मध्य प्रदेश की महिलाएं ही पात्र होगी।
राज्य के निम्न एवं मध्यम वर्ग के परिवार की बहने इस योजना के लिए पात्र होगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिये महिला की आयु 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिये
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
बहनो के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मध्य प्रदेश के सभी धर्म की निम्न एवं मध्यम वर्गीय महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होगी।
यदि कोई महिला अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रही है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
लाडली बहना योजना के लिए कौन सी महिलाये अपात्र होंगी?
अविवाहित महिला
जिसकी आयु 23 से कम और 60 वर्ष से ज्यादा हो
जिसका समग्र आईडी एवं आधार कार्ड का e-KYC न हुआ हो
जिसे किसी भी तरह का पेंशन मिल रहा हो
जिसके परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि हो
जिसके परिवार की सम्मिलित वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक हो या आयकर दाता हो
जिसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम चार पहिया वाहन या ट्रेक्टर हो
जिसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में या सरकार के द्वारा मनोनित सदस्य / जन प्रतिनिधि हो
लाडली बहना योजना के लिए कौन - कौन से दस्तावेज लगेंगे?
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
केवल समग्र आईडी एवं आधार कार्ड
बैंक खाते की जानकारी
पासपोर्ट साइज फोटो
(मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदकों को आय प्रमाण पत्र एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।)
लाड़ली बहना योजना के लिये eKYC कैसे कराये?
लाडली बहन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के सरकार द्वारा सभी बहनों को eKYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। ई केवाईसी करवाने के बाद ही बहनों के बैंक खाते में सहायता राशि आना आरंभ होगी। लाडली बहन योजना में योजना में eKYC को चार तरीके से पूरा किया जा सकता है। जो कि निम्न प्रकार है।
लाड़ली बहना योजना मे नाम नहीं आने पर कैसे होगा निराकरण?
यदि कोई नाम छूट गया है या गलत जानकारी देकर नाम जुड़ा है, तो आपत्तियों के बाद सुधार किया जा सकेगा।
आपत्तियों के लिए ग्राम, वार्ड के प्रभारी को लिखित और 181 पर ऑनलाइन भी आपत्ति दर्ज कराई जा सकेंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में आपत्तियों के निराकरण के लिए जनपद पंचायत के सीईओ, उस एरिया के नायब तहसीलदार, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी की समिति बनाई जाएगी।
नगर परिषद क्षेत्र में आपत्तियों के निराकरण के लिए तहसीलदार, नगर परिषद सीएमओ, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी की समिति बनाई जाएगी।
नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग के डीपीओ की समिति बनाई जाएगी।
लाडली बहना योजना के लिये आवेदन फॉर्म कहाँ मिलेगा?
लाडली बहना योजना के लिये आवेदन पत्र मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लगाये जा रहे शिविरो में नि: शुल्क मिलेगा। इसके अतिरिक्त नीचे दिये गये लिंक से भी लाडली बहना योजना के लिये आवेदन फार्म डाउनलोड किया जा सकता है :-
आवेदनों पर आई आपत्तियों की जांच और निराकरण के लिए 15 दिन में समिति को निर्णय करना होगा।
समिति केवल उन्हीं प्रकरणों पर विचार करेगी, जिन आवेदनों पर आपत्तियां आई हैं।
इसके अलावा बाकी आवेदनों का राज्य स्तर पर रेंडम सिलेक्शन कर उनकी पात्रता की जांच की जाएगी।
आपत्तियों की जांच के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी दिए जाएंगे।
लाडली बहना योजना का पैसा कब से मिलेगा?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना का पैसा जून महीने तक सभी बहनों के खाते में आने लगेगा क्योंकि मुख्यमंत्री ने कहा है कि 25 मार्च तक गांव-गांव और कस्बों में फॉर्म भरने के लिए शिविर लगाए जाएंगे, और अप्रैल महीने तक सारे फॉर्म भरने का काम पूरा हो जाएगा।
मई महीने तक मध्य प्रदेश की जिन सभी बहनों ने आवेदन किया है उसकी सूची बनाने का काम पूरा हो जाएगा। जून 2023 से सभी बहनों के बैंक खाते में ₹1000 प्रति महीने के हिसाब से आना शुरू हो जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिये लाडली बहना योजना पर बने हमारा वीडियो देखे:-
0 Comments