सिंगरौली से जबलपुर, भोपाल और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेने निरस्त

सिंगरौली से जबलपुर, भोपाल और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेने निरस्त


सिंगरौली, 12 जनवरी 2023: पूर्व मध्य रेलवे ( हाजीपुर डिवीज़न ) के द्वारा 12 जनवरी 2023 को जारी सूचना के अनुसार सिंगरौली रेलवे स्टेशन से जबलपुर, भोपाल, और दिल्ली की तरफ जाने वाली 3 ट्रेनें  12 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 के बीच नहीं चलाई जाएगी। रेलवे के अनुसार ट्रेनों का निरस्तीकरण कटनी सिंगरौली लाइन पर ट्रैक के दोहरीकरण कार्यो की वजह से लिया गया है। 

निरस्त की हुई ट्रेने निम्नलिखित हैं -

1) जबलपुर-सिंगरौली (11651)/सिंगरौली-जबलपुर (11652) इंटरसिटी एक्सप्रेस

सिंगरौली से जबलपुर और जबलपुर से सिंगरौली के मध्य प्रतिदिन चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 जनवरी 2023 से 23 जनवरी 2023 के बीच निरस्त की गई है।

2) भोपाल-सिंगरौली (22165)/सिंगरौली -भोपाल (22166) एक्सप्रेस।

भोपाल और सिंगरौली एवं सिंगरौली और भोपाल के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 22165/22166 दिनांक 14 जनवरी 2023, 17 जनवरी 2023, 18 जनवरी 2023, 19 जनवरी 2023, 21 जनवरी 2023, 24 जनवरी, 2023 को निरस्त कर दी गई है।

3) सिंगरौली-निजामुद्दीन (22167) / निजामुद्दीन-सिंगरौली (22168)

सिंगरौली और दिल्ली के बीच सप्ताह में 1 दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 22167/22168 दिनांक 15 जनवरी 2023, 16 जनवरी 2023, 22 जनवरी 2023 एवं 23 जनवरी 2023 को निरस्त कर दी गई है। 

(Notice issued by East Central Railway)

रेलयात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त सूचना को ध्यान में रखते हुए अपनी आगामी यात्राएं सुनिश्चित करें। 

इस तरह की जरुरी खबरों की जानकारी के लिए आप डिजिटल सिंगरौली के ऑफिसियल वेबसाइट एवं सोशल मीडिया चैनलों पर जुड़े रहे। 

धन्यवाद !

0 Comments