नए वर्ष 2021 की शुरुआत के साथ सिंगरौली और समीपवर्ती जिले के युवाओं को डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से रोजगार व् विकास की धारा से जोड़ने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय वैढन में 5 जनवरी को डिजिटल सिंगरौली के नए ऑफिस का शुभारम्भ किया गया जिसके बारे में लोगों को विभिन्न सोसल मीडिया चैनलों के माध्यम से जानकारी दी गयी.
डिजिटल सिंगरौली के ऑफिस खोलने की खबर सुनकर स्थानीय युवाओं ने संस्थापकों को फ़ोन कर बधाई देते हुए ख़ुशी जाहिर की. डिजिटल सिंगरौली के हेल्पलाइन पर औसतन 60-70 कॉल प्रतिदिन मिल रही हैं जिसमे अक्सर युवाओं द्वारा डिजिटल टेक्नोलॉजी से सम्बंधित सवाल पूछे जा रहे हैं.
डिजिटल सिंगरौली के सह-संस्थापक श्री विनोद शाह ने बताया कि युवाओं को टेक्नोलॉजी आधारित रोजगार शुरू करने के लिए डिजिटल सिंगरौली टीम द्वारा जल्द "डिजिटल मार्केटिंग कोर्स" के साथ - साथ अन्य बहुउद्देशीय प्रशिक्षण की शुरुआत की जायेगी. पहले चरण में कुछ युवाओं को "डिजिटल मार्केटिंग इंटर्नशिप" के तहत मुफ्त प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा इसके बाद क्लास रूम व ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से नियमित प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा. इस सम्बन्ध में डिजिटल सिंगरौली ने अपने अधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से इच्छुक युवाओं से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है.
विन्ध्यनगर टाउनशिप में रहने वाली कॉमर्स की छात्रा प्रिया सिंह कहती हैं कि वो डिजिटल सिंगरौली के फेसबुक पेज को पिछले 6 महीने से फॉलो कर रही हैं लेकिन उन्हें हमेशा लगता था कि ये कोई पोलिटिकल प्लेटफार्म है जो सिर्फ लोगों को इंगेज करने के लिए बनाया गया है. लेकिन जब उन्होंने डिजिटल सिंगरौली के नए ऑफिस ओपनिंग के बारे में पढ़ा तो उनके ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. वो दरअसल डिजिटल मार्केटर के रूप में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहती हैं.
जयंत निवासी राजेश गुप्ता ने बताया कि वो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के लिए नॉएडा गए थे लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें कोर्स को बीच में छोड़कर ही सिंगरौली वापस आना पड़ा. अब वो डिजिटल सिंगरौली के माध्यम से अपने अधूरे सपने को पूरा करेंगे.
नौगढ़ निवासी पंकज कुशवाहा ने बताया कि डिजिटल सिंगरौली के माध्यम से आपके द्वारा जिले के ज्वलंत मुद्दे पर जिस तरह प्रतिक्रिया दी जाती है वो काबिले तारीफ है. आप भविष्य में सिंगरौली के युवाओं के लिए अच्छा पथ-प्रदर्शक साबित हो सकते हैं. उन्होंने डिजिटल सिंगरौली टीम को युवाओं में राजनितिक चेतना जगाने के लिए हार्दिक बधाई दी.
बता दें कि डिजिटल सिंगरौली जिले में "डिजिटल मार्केटिंग कोर्स" शुरू करने वाला पहला सस्थान है जो न्यूनतम सेवा शुल्क के साथ यहाँ के युवाओं को युवाओं को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि यहाँ के युवा नशा वृत्ति और बेरोजगारी के दंश से स्वय को मुक्त कर बेहतर संभावनाओं से परिपूर्ण जीवन जी सकें.
0 Comments