जैसा कि आपको पता है कि आज हम इन्टरनेट और सोसल मीडिया (Social Media) के युग में जी रहे हैं जहाँ हर व्यक्ति के हाँथ में मोबाइल फ़ोन है. आज के युवा एवं बुजर्ग अपना ज्यादा समय सोसल मीडिया को दे रहे हैं और सरकार भी "डिजिटल इण्डिया (Digital India)" प्रोग्राम के तहत डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में यदि आप अपने व्यवसाय या उत्पादों / सेवाओं का प्रचार प्रिंट मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं तो यकीन मानिये आप टेक्नोलॉजी के युग में बहुत पीछे हैं और अपना समय व धन बर्बाद करने के साथ-साथ अपने व्यवसाय को भी नुकशान पहुंचा रहे हैं.
समय के साथ खुद को अपडेट करने तथा अपने व्यवसाय को आगे बढाने के लिए अब आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया (Digital Media) के तौर -तरीकों को अपनाना होगा. डिजिटल एडवरटाइजिंग (Digital Advertising) के माध्यम से आप बहुत ही कम लगात में तेज गति से अपने व्यवसाय एवं उत्पादों / सेवाओं की पहुँच ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) के फायदे:-
1. कम समय व बजट में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुँच बनाना
2. घर बैठे अपने व्यवसाय को गति देना / किसी भी प्रकार के दौड़-भाग की जरुरत नहीं
3. अपने उत्पाद एवं सेवाओं को केवल उन्हीं लोगों के बीच प्रमोट करना जो अक्सर उनका प्रयोग करते हैं
4. अपने विज्ञापन को बदल बदलकर आकर्षक तरीके से प्रमोट करना
5. कम समय में अपने व्यवसाय को तरक्की के शिखर पर पहुँचाना
आपके व्यवसाय को गति देने के लिए हमारी एक्सपर्ट टीम निम्नलिखित तरीकों से सहायता करती है:-
1. वेबसाइट एवं मोबाइल एप्प (Website and Mobile App): हम आपके व्यवसाय के साथ जुड़े प्रोडक्ट एवं सेवाओं के अनुरूप कम लागत में आकर्षक एवं यूजर फ्रेंडली वेबसाइट और मोबाइल एप्प तैयार करते हैं. हम अपने डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम आपके वेबसाइट एवं मोबाइल एप्प का प्रमोशन भी करते हैं ताकि आपकी वेबसाइट गूगल, बिंग, याहू जैसे अग्रणी सर्च प्लेटफॉर्म्स पर प्राथमिकता के साथ लिस्ट हो सके.
2. सोसल मीडिया एडवरटाइजिंग (Social Media Advertising): हम आपके उत्पादों और सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, WhatsApp, इनस्टाग्राम आदि का प्रयोग करते हैं.
3. डिजिटल बैनर्स (Online Banners): हम आपके उत्पादों और सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए गूगल के साथ - साथ ज्यादा देखी जाने वाली अन्य वेबसाइटो पर ऑनलाइन बैनर लगाकर आपके बिज़नस का प्रमोशन करते हैं.
4. रेफेरल एडवरटाइजिंग (Affiliate Advertising): हम आपके उत्पादों और सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए एफिलिएट एडवरटाइजिंग का प्रयोग करते हैं जिसके तहत सोसल मीडिया पर मौजूद अधिक फाल्लोवर्स या ज्यादा सदस्यों वालों ग्रुपों में विज्ञापन करने के साथ - साथ आपके वेबसाईट को अन्य वेबसाइट के साथ लिंक करवाते हैं.
5. वीडियो एडवरटाइजिंग (Video Advertising): हम आपके पुरे बिजिनेस का वीडियो बनाकर विभिन्न तरीके से प्रमोशन करते हैं ताकि आपका व्यवसाय जल्दी से जल्दी उन उपभोक्ताओं तक पहुंचें जिनकों आपकी तलाश है.
अपने बिजनेस को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रमोशन करवाने के लिए आज ही हमारे "डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट" से मिलें.
अधिक जानकारी के लिए हमारे हेल्पलाइन 09716454505 पर संपर्क करें.
2 Comments
Garod
ReplyDeleteDgtal signechur
ReplyDelete