डिजिटल सिंगरौली (1 फरवरी 2021): बहुचर्चित सिंगरौली गौरव अवार्ड्स के द्वितीय संसकरण के आयोजकों द्वारा ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि बढाकर 30 अक्टूबर 2021 कर दी गयी है. इसके साथ ही अब सिंगरौली गौरव अवार्ड्स सम्मान समारोह को दिनांक 12 दिसंबर 2021 के दिन करने का फैसला लिया गया है.
आयोजकों का कहना है कि सिंगरौली गौरव अवार्ड्स के प्रथम संस्करण की तुलना में द्वितीय संस्करण के लिए योग्य व्यक्तियों एवं संगठनों का नामांकन पर्याप्त संख्या में नहीं किया गया था जिसकी वजह से 21 फरवरी 2021 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इसके बाद आयोजन की तिथि 24 मई 2021 की गयी थी लेकिन जिले में कोरोना बढ़ते कोरोना महामारी संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन की वजह से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.
सिंगरौली गौरव अवार्ड्स टीम द्वारा अगस्त में ऑनलाइन "सिंगरौली क्विज" कराने का भी निर्णय लिया गया है जिसके बारे में आयोजकों द्वारा विस्तृत रूप से अलग से सूचना जारी किया जाएगा.
बता दें कि सिंगरौली गौरव अवार्डस प्रोग्राम सिंगरौली क्षेत्र का देश और विदेश में नाम रोशन करने वाले और सिंगरौली के अन्दर जिले की जनता को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों व संगठनों को सम्मानित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाने वाला एक गैर-राजनीतिक प्रोग्राम है.
देश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सिंगरौली गौरव अवार्ड्स 2020 को डिजिटल वर्जन में लांच किया गया था जिसके तहत जिले के 10 व्यक्तियों एवं 3 संगठनों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित करने के लिए अंतिम चरण में ज्यूरी सदस्यों द्वारा चुना गया था. सभी विजेताओं को डिजिटल प्रशस्ति पत्र भी जारी किये गए थे. वर्ष 2020 के विजेताओं को भी 2021 के सम्मान समारोह में आकर्षक ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे.
सिंगरौली गौरव अवार्ड्स 2021 के लिए योग्य व्यक्तियों एवं संगठनों का नामांकन ऑनलाइन फॉर्म के जरिये किया जा सकता है. विजेताओं को सार्वजनिक मंच पर आकर्षक ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए सिंगरौली गौरव अवार्ड्स टीम की ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन करें.
0 Comments