Madhya Pradesh Yuva Kaushal Kamai
Yojana 2023 – मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
द्वारा 23 मार्च 2023 को भोपाल
में हुए ‘एमपी यूथ पंचायत 2023’ कार्यक्रम में नई योजना मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की गयी है। इस योजना
के तहत जो युवाओं पढ़-लिखने के बाद भी कोई रोजगार नहीं मिल पाता तो मध्यप्रदेश
सरकार ऐसे युवाओं को हर महीने 8000 हजार रूपये देगी और उन्हें
विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेंनिंग देकर रोजगार भी दिलाएगी। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना रजिस्ट्रेशन 1
जून 2023 से शुरु किये जाएंगे। यह योजना में 1
जुलाई 2023 से पैसे देना शुरु किए जाएंगे।
ट्रेनिंग के समय प्रतिमाह 8000 हजार रूपये मिलेंगे। बेरोजगार
युवाओं के लिए यह योजना का शुभारंभ किया गया है।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को ट्रेंनिंग देकर रोजगार मुहैया कराना है और
उन्हें गुजारे के लिए 8 हजार रुपये देना है। ये 8 हजार रुपये उन्हें ट्रेंनिंग
के दौरान प्रतिमाह दिए जाएंगे। ये योजना उन युवाओं के लिए है, जिन्हें शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पाता है। मुख्यमंत्री
युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को ट्रेंनिंग विभिन्न
क्षेत्रों जैसे- होटल मैनेजमेंट, आईटी, चिकित्सा, इलेक्ट्रॉनिक,
मीडिया, इंजीनियरिंग, कला,
कानून, मार्केटिंग, सीए ,
सीएस, रेलवे सहित कई अन्य क्षेत्रों में दी
जाएगी ताकि युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिल सके। ट्रेंनिंग के बाद
उन्हें वहीं रोजगार भी मिल सकता है।
मुख्यमंत्री
युवा कौशल कमाई योजना का लाभ
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेंनिंग दिलावाई जाएगी।
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को प्रतिमाह 8000 रुपये दिये जाएंगे।
- जो युवा काम सीखना चाहते है उन्हें इस योजना के द्वारा काम सीखाया जाएगा और राेजगार प्रोवाइड किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के रजिस्ट्रेशन 1 जून 2023 से शुरु होंगे।
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में 1 जुलाई 2023 से पैसे मिलना शुरु होंगें।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की पात्रता
- आवेदक बेरोजगार होना चाहिए।
- आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के फॉर्म ऑनलाइन-ऑफलाइन भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की मुख्यमंत्री ने 23 मार्च 2023 को घोषणा की है इसके फॉर्म 1 जून 2023 से भरने शुरु होंगे, तो आप फॉर्म कैसे भर सकते है, इसके लिए आपको अपडेट किया जाएगा।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की अभी सिर्फ घोषणा की गई है। जब इसकी आधिकारिक वेबसाइट लांच की जाएगी तो आपको अवगत कराया जाएगा।
जो बच्चे काम सीखना चाहते हैं, उन सभी बच्चों के लिए पोर्टल पर 1 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई से पैसे मिलना प्रारंभ हो जाएंगे।
यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है: CM#मुख्यमंत्री_युवा_कौशल_कमाई_योजना #MPYouthMahapanchayat #युवा_कौशल_कमाई_योजना_MP pic.twitter.com/yuBFQbayDY
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
0 Comments