सिंगरौली | डिजिटल सिंगरौली न्यूज़ डेस्क: सिंगरौली जिला कलेक्टर श्री गौरव बैनल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स और नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि सिंगरौली एक आकांक्षी जिला है, इसलिए स्वास्थ्य मानकों (Health Indicators) में सुधार के लिए तकनीक और डेटा मॉनिटरिंग का प्रभावी उपयोग अनिवार्य है।
ई-केवाईसी (e-KYC) के लिए चलेगा विशेष अभियान
बैठक के दौरान एक गंभीर मुद्दा सामने आया कि कई महिलाओं को ई-केवाईसी (e-KYC) पूर्ण न होने के कारण शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि अभियान चलाकर शत-प्रतिशत महिलाओं का ई-केवाईसी कराया जाए। उन्होंने कहा कि डिजिटल दौर में तकनीक की कमी के कारण कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की होगी डिजिटल मॉनिटरिंग
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में 'हाई रिस्क' गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका अनिवार्य रूप से ANC रजिस्ट्रेशन किया जाए। विशेष रूप से एनीमिया और हाइपरटेंशन से पीड़ित महिलाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाए ताकि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रह सकें। उन्होंने डेटा की शुद्धता पर जोर देते हुए कहा कि सेक्टर लेवल पर दर्ज होने वाले हर डेटा की कड़ी निगरानी की जाए।
बच्चों का टीकाकरण और कुपोषण पर 'जीरो टॉलरेंस'
बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए श्री बैनल ने कहा कि:
- यदि कोई बच्चा नियमित टीकाकरण से छूट गया है, तो उसके लिए अतिरिक्त सत्र आयोजित किए जाएं।
- कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें तुरंत NRC (पोषण पुनर्वास केंद्र) में भर्ती कराया जाए।
- महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
लापरवाह एम्बुलेंस एजेंसियों पर होगी कार्रवाई
संस्थागत प्रसव को 100% तक ले जाने के लक्ष्य के साथ कलेक्टर ने सभी बीएमओ (BMO) को एम्बुलेंस सेवाओं की निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुँचती या संबंधित एजेंसी बहानेबाजी करती है, तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
आयुष्मान कार्ड और 'संकल्प से समाधान' अभियान
बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वर्तमान में चल रहे 'संकल्प से समाधान' अभियान के माध्यम से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह, सिविल सर्जन डॉ. कल्पना रवि, डीपीएम सुधांशु मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी जितेंद्र गुप्ता सहित सभी विकासखंडों के बीएमओ और यूएनडीपी (UNDP) व डब्ल्यूएचओ (WHO) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
