सिंगरौली | डिजिटल सिंगरौली न्यूज़ डेस्क; सिंगरौली के युवा हुनर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का मान बढ़ाया है। चीन के हार्बिन में आयोजित 28वीं हार्बिन इंटरनेशनल आइस एंड स्नो स्कल्पचर प्रतियोगिता में सिंगरौली (कचनी) के सुनील कुमार कुशवाहा और उनकी टीम 'अभ्युदय' ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान (Bronze Medal) हासिल किया है।
16 देशों की 25 टीमों के बीच भारत की बड़ी जीत
6 से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनिया भर के 16 देशों की 25 दिग्गज टीमों ने हिस्सा लिया था। इतनी बड़ी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारतीय टीम का पदक जीतना पूरे देश और विशेषकर सिंगरौली जिले के लिए गौरव का विषय है।
'बर्फ' पर उकेरी आजादी की तस्वीर
भारतीय टीम ने शुद्ध बर्फ से 14 x 10 x 10 फीट की एक विशाल कलाकृति तैयार की, जिसका शीर्षक "फ्रीडम फ्रॉम बाउंड्रीज" (Freedom from Boundaries) रखा गया। इस कलाकृति के माध्यम से टीम ने सीमाओं से परे आजादी का संदेश दिया, जिसे जूरी और दर्शकों ने खूब सराहा।
टीम 'अभ्युदय' का गौरवशाली सफर
टीम की अगुवाई रवि प्रकाश (बिहार) ने की, जबकि सिंगरौली के सुनील कुमार कुशवाहा ने टीम कैप्टन के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम के अन्य सदस्यों में रजनीश वर्मा (उत्तर प्रदेश), मोहम्मद सुल्तान आलम (दिल्ली) और मेंटर अभिनव आचार्य शामिल रहे।
गौरतलब है कि टीम अभ्युदय का रिकॉर्ड पहले भी शानदार रहा है। यह टीम जापान में "पार्टी चॉइस अवार्ड" जीतने के साथ-साथ अमेरिका और चीन में कई अन्य पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। सुनील कुशवाहा की इस सफलता पर सिंगरौली में खुशी की लहर है।
