केंद्र सरकार की कंपनी ब्रिज एंड रूफ इंडिया को मिला सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज बनाने का ठेका

केंद्र सरकार की कंपनी ब्रिज एंड रूफ इंडिया को मिला सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज बनाने का ठेका


सिंगरौलीवासियों के लिए बहुत ख़ुशी की बात है. कि प्रशासन के द्वारा जिले में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बनाने का कार्य केंद्र सरकार की कंपनी ब्रिज एंड रूफ को दिया गया है जिसके अधिकारी सोमवार को सिंगरौली पहुँचकर नौगढ़ में कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया. तत्पश्चात अधिकारीयों ने प्रशासनिक बिल्डिंग, ओपीडी व शैक्षणिक भवन बनने की जगहों को देखा. प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए  25 एकड़ की जमीन आरक्षित की गई है. केंद्र सरकार की कंपनी के द्वारा शीघ्र ही कॉलेज के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. 

केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा तय की गई राशि  

मेडिकल कॉलेज तैयार करने में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा अनुमानित लागत 330 करोड़ रुपये है जिसमे केंद्र सरकार के द्वारा 60 प्रतिशत (198 करोड़ रुपये)और राज्य सरकार के द्वारा 40 प्रतिशत (132 करोड़ रुपये) की राशि देने की मंजूरी दी गई है. समस्त अधिकारियो के द्वारा निरीक्षण के पश्चात् कॉलेज के भवन निर्माण के लिए लेआउट तैयार किया जाएगा उसके बाद भवन से सम्बंधित सभी रीती को पूरा कर कार्य की शुरुआत की जायेगी.

भूमि पूजन की तैयारी 

कॉलेज निर्माण के अधिकारियो के साथ निर्माण एजेंसी के परामर्श के लोग भी साथ आए थे. निरीक्षण  के दौरान पटवारी और नगर निगम के आधिकारी के द्वारा सभी अधिकारपत्रों को मौके पर ही दिखाया गया जिससे जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके. कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने बताया कि निरीक्षण के बाद यह उम्मीद है कि एक या दो महिने में कॉलेज के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा मेडिकल कॉलेज के निर्माण के भूमि पूजन की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई है.

दो साल पहले मिली मंजूरी

सिंगरौली के वर्ष 2008 में जिला बनने के पश्चात् ही जिलेवासियों द्वारा मेडिकल कॉलेज की मांग की जाने लगी थी. लेकिन 12 वर्षो के लगातार प्रयासों के पश्चात् 2020 में मंजूरी मील पाई. कोरोना महामारी के कारण दो साल तक कॉलेज के निर्माण से सम्बंधित कोई भी कार्य नही किया गया. अब प्रशासन और राज्य सरकार के प्रयासों के बाद टेंडर के साथ - साथ जमीन का निरीक्षण भी कर लिया गया और जल्द ही जमीनी स्तर पर निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा.

(डिजिटल सिंगरौली प्लेटफार्म पर विज्ञापन के लिए 9343558967 पर संपर्क करें)

1 Comments

  1. Caesars casino is a legendary model that has repeatedly appeared in Hollywood films. As such, it is no wonder gamers can find big assortment of slots and table video games. On high of that, you are routinely a 온라인 슬롯 머신 part of|part of} the Caesars Rewards program. You get five playing cards dealt and must resolve what number of} to carry before drawing.

    ReplyDelete