"सिंगरौली के सितारे" शो के एपिसोड 5 में जिले की युवा नवोदित मोटिवेशनल स्पीकर करिश्मा पाण्डेय से लाइव चर्चा

"सिंगरौली के सितारे" शो के एपिसोड 5 में जिले की युवा नवोदित मोटिवेशनल स्पीकर करिश्मा पाण्डेय से लाइव चर्चा

डिजिटल सिंगरौली द्वारा आयोजित "सिंगरौली के सितारे" शो के एपिसोड 5 में हमारी सहयोगी सुश्री संगीता सिंह (मिडिया कोआर्डिनेटर) एवं जिले की युवा नवोदित मोटिवेशनल स्पीकर करिश्मा पाण्डेय के बीच वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से 16 नवम्बर 2021 को लाइव चर्चा हुई.

अपने बारे में बताते हुए करिश्मा जी ने कहा हैं कि वो कर्सुआ की रहने वाली हैं.उनके पिता जी बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन हैं.उनकी माता जी गृहणी हैऔर उनके चार भाई हैं.

प्रारंभिक शिक्षा   

करिश्मा ने बताया कि उन्होनें अपनी प्रारंभिक शिक्षा 10th तक सरस्वती शिशु मंदिर बैढन से पूरी की.11/12 राजस्थान कोटा से किया .और नीट की तैयारी भी राजस्थान कोटा से कर रही है.

किताबें और कविताएँ सब्जेक्ट नहीं 

करिश्मा पाण्डेय कहती है कि मोटिवेशनल किताबें और कविताएँ लिखना ऐसी विधाएं हैं जो हट कर हैं इनके लिए कोई सब्जेक्ट नही हैं.उसके लिए हम खुद मेहनत करते है.जैसे यदि हमे डॉक्टर या कुछ और बनना है तो उसके लिए एक सिलेबस तय किया गया है.जिसे हमे सीखना होता हैं.

कलम से सच्चाई लिखना 

करिश्मा का कहना है कि कलम से हम भारत की सच्चाई लिख सकते है. गरीबोँ की आवाज को पुरे विश्व में उठा सकते हैं. कविता के माध्यम से देश कि सच्चाई बयां कर सकते है.

मोटिवेशनल स्पीकर और किताबें लिखना एडिशनल पॉइंट 

करिश्मा बताती हैं कि वो भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है.जब वो स्कूल में थी तब सभी टीचर्स उन्हें PSC (लोक सेवा आयोग) की तैयारी के लिए कह रहे थें.और उनके पिताजी भी यही चाहते थे लेकिन उनकी माँ ने PMT(प्री मेडिकल टेस्ट ) की तैयारी के लिए कहा और वो भी डॉक्टर बनना चाहती है तो ज्यादा टाइम वो PMT की तैयारी में दे रही हैं.

सफ़र ए मंजिल 

करिश्मा जी बताती है कि उनकी मोटिवेशनल किताब सफ़र ए मंजिल पब्लिश होने वाली थी.और लेकिन एग्जाम आ जाने की वजह से वो इस पर ध्यान नही दे सकी.और एग्जाम की तैयारी करने लगी लेकिन जल्द ही उनकी ये किताब पब्लिश होने वाली है.

सुपर पावर को पहचानना 

करिश्मा यहाँ के युवाओ को बताना चाहती है कि आज के युवा जो कर सकतें हैं वो कोई और नही कर सकता. आप अपने अन्दर के सुपर पावर को पहचानिए. आपके अन्दर जो सुपर पावर है वो किसी के अन्दर नही है. अपने सुपर पावर को पहचान कर उस पर काम करिए... यहाँ से उठिए और आगे बढिए और पुरे विश्व में सिंगरौली का परचम लहराइये. 

सिंगरौली के लिए सपना 

करिश्मा जी कहती हैं कि आज के युवाओ में नशा वृत्ति बढ़ रही हैं. शासन और प्रशासन सभी इस पर ध्यान दे जिससे हम सभी एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके क्योंकि स्वस्थ भारत के निर्माण में सिंगरौली भी अहम भूमिका निभा रहा है.

करिश्मा पाण्डेय जी से हुई पूरी बात चीत का पूरा विडियो यह देखें:-


हमारे अन्य सभी एपिसोड को देखने के लिए नीचें दिए गये लिंकों पर क्लिक करें:-

0 Comments