डिजिटल सिंगरौली द्वारा आयोजित "सिंगरौली के सितारे" शो के एपिसोड 6 में हमारी सहयोगी सुश्री संगीता सिंह (मिडिया कोआर्डिनेटर) एवं जिले की युवा नवोदित गायिका अंकिता मिश्रा बीच वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से 04 दिसम्बर 2021 को लाइव चर्चा हुई.
अंकिता जी नवानगर में रहती थीं उनकी प्रारंभिक शिक्षा DAV निगाही से हुई और म्यूजिक की शुरुआत भी DAV निगाही से ही हुई.
पहला स्टेज शो
अंकिता जी बताती हैं कि जब वो स्कूल में थीं तो कम्पटीशन में हिस्सा लिया करती थीं. इसलिए उतनी घबराहट नही हुई पर जब पहली बार स्टेज शो किया तो बहुत डरी हुईं थीऔर धीरे-धीरे प्रैक्टिस हो गई. लेकिन आज भी जब परफार्म करती है तो शुरू के 5-10 मिनट तक डर लगता है.
सिंगिंग ट्रेनिंग
अंकिता जी का कहना है कि जब वो स्कूल में थी तो पाठक सर ने बहुत कुछ सिखाया था. उसके बाद वे इंदौर आई जहां उन्होंने राजेंद्र नागलेश सर से सिखा. उन्होनें यही दो ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद वो गाने लगीं तो ज्यादा सिखने का टाइम नही मिला.
गॉड गिफ्टेड
अंकिता जी कहतीं हैं कि मैं आज जो सिंगिंग के क्षेत्र में हूँ उसे गॉड गिफ्टेड भी कह सकते है क्योंकि उनके पिताजी भी सिंगिंग करते है और माँ को भी गाने का बहुत शौक है. वो अपनीं प्रेरणास्रोत मशहूर गायिका ऋचा शर्मा को मानती है. क्योंकि उन्ही को देखकर उन्होंने गाना सीखा और इसका श्रेय अपने आपको और जनता को देतीं हैं.
मॉडलिंग
अंकिता मिश्रा जी बताती हैं कि उनकीं माँ चाहती थी कि वो मॉडलिंग करें.क्योंकि उनकीं माँ को ये सब बहुत पसंद था और मैं बचपन में डांस भी करती थीं पर अब वह पूरी तरह से छोड़ चुकीं हूँ.
इंटरनेशनल परफोर्मेंस
अंकिता जी कहती हैं कि उनका सपना है कि वो इंटरनेशनल परफोर्म करें. वो आउट ऑफ़ इंडिया परफोर्म करना चाहतीं हैं.
सिंगरौली के लिए सपना
अंकिता जी कहतीं हैं कि सिंगरौली में म्यूजिक का स्कोप नही हैं. टीचर्स हैं पर वहाँ म्यूजिक और स्टेज शो को ज्यादा प्रोत्साहित नही किया जाता हैं.
अंकिता मिश्रा जी के साथ हुई पूरी बातचीत की लाइव विडियो यहाँ देखें:-
हमारे अन्य सभी एपिसोड को देखने के लिए नीचें दिए गये लिंकों पर क्लिक करें:-
0 Comments