"सिंगरौली के सितारे" शो के पहले एपिसोड में जिले के युवा वैज्ञानिक डॉ.अरविन्द सिंह चंदेल से लाइव चर्चा

"सिंगरौली के सितारे" शो के पहले एपिसोड में जिले के युवा वैज्ञानिक डॉ.अरविन्द सिंह चंदेल से लाइव चर्चा

डिजिटल सिंगरौली द्वारा आयोजित "सिंगरौली के सितारे" स्पेशल शो के पहले एपिसोड में हमारी सहयोगी सुश्री संगीता सिंह (मिडिया कोआ र्डिनेटर) द्वारा जिले के युवा वैज्ञानिक डॉ.अरविन्द सिंह चंदेल के साथ वर्चुअल प्लेटफार्म पर 18 अक्टूबर 2021 को लाइव चर्चा हुई. डॉ.अरविन्द सिंह चंदेल वर्तमान में अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में जापान के टोक्यो यूनिवर्सिटी में अपनी सेवाएँ दे रहे है.

हम आपको बतादें कि डॉ.अरविन्द सिंह चंदेल जी हमारे इस शो में सीधे विडियो कांफ्रेस के जरिये जापान की राजधानी टोक्यो से जुड़े थे.

अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वे सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के लालमाटी गाँव के मूल निवासी हैं तथा उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर चितरंगी में संपन्न हुई थी. उनके पिताजी एक सामाजिक कार्यकर्ता थे तथा उनकी माता जी गृहणी है.

कठिनाइयाँ एवम् बाधाएँ

कैरियर में आने वाली बाधाओं के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि भाषा उनके कठिनाइयों का कारण बनी क्योंकि वो हिंदी मीडियम से थे और अंगरेजी सीखना उनके लिए एक चुनौती से कम नहीं था. कई बार इसी वजह से लोग उन्हें चिढाते भी थे. वे एक साधारण किसान के घर से थे इसलिए शुरू में कुछ आर्थिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा था.

सफलता का श्रेय 

डॉ.अरविन्द सिंह जी कहते है वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता और शिक्षको को देते है जिन्होंने उन्हें हर विषम परिस्थितियों में उनका साथ दिया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करते रहे.

सफलता का मूलमंत्र  

डॉ. अरविन्द सिंह जी कहते है कि मनुष्य का एक लक्ष्य होना बहुत जरुरी है और उस लक्ष्य को पाने के लिए धैर्य का होना बहुत जरुरी है क्योंकि किसी भी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति एक दिन या एक रात में नही होती पर एक दिन जरुर होती है.

डॉ. अरविन्द सिंह जी ने आगे बताया कि:

"विकल्प मनुष्य को कमजोर बनाता है इसलिए केवल एक विकल्प पर कार्य करते रहने से सफलता जरुर मिलती है."

युवाओ को संदेश 

डॉ.अरविन्द सिंह जी युवाओ को ये सन्देश देना चाहते है कि आपको जो अच्छा लगे या आपकी जिसमें रूचि हो आप उसे हांसिल करे प्रेसर में आकर कोई भी कम न करे. 

जिले के विकास को लेकर सपना 

डॉ.अरविन्द सिंह चंदेल जी का कहना है कि शिक्षा पर ध्यान देकर और पर्यावरण को संरक्षित करके हम सिंगरौली के अस्तित्व को बचा सकते है.

डॉक्टर अरविंद सिंह जी के साथ हुई पूरी विडियो यहाँ देखें:-


हमारे दूसरे एपिसोड को देखने के लिए इस विडिओ को देखें:-

अगर आपको हमारा विडिओ पसंद आया तो कृपया हमारे विडिओ को लाइक,शेयर और सब्सक्राइब करें .

0 Comments