डिजिटल सिंगरौली द्वारा आयोजित "सिंगरौली के सितारे "शो के दुसरे एपिसोड में हमारी सहयोगी सुश्री संगीता सिंह (मिडिया कोआर्डिनेटर) द्वारा जिले के युवा वैज्ञानिक डॉ.अम्बिका प्रसाद शाह जी के साथ वर्चुअल प्लेटफार्म पर 19 अक्टूबर 2021 को लाइव बातचीत हुई.
अपने बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अम्बिका प्रसाद शाह जी ने बताया कि वे सिंगरौली जिले के नंदगाँव (अमझर) के निवासी है इनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नंदगाँव से पूर्ण हुई. इनके पिताजी NCL कर्मचारी थे अब वे सेवानिवृत हो गए है. इनके दो भाई और दो बहनें है.
इंग्लिश लेंग्वेज है नॉलेज नहीं
डॉ. अम्बिका प्रसाद शाह जी का कहना है कि इंग्लिश सिर्फ एक लेंग्वेज है न कि नॉलेज . ये मैटर नहीं करता कि आप इंग्लिश को कितना जानते हैं बल्कि आपके पास नॉलेज का होना बहुत जरुरी है.
सफलता की राह
इस सम्बन्ध में उनका कहना है कि किसी के सपनो को कोई रोक नहीं सकता ये असीमित होते है क्योंकि यदि हम सपने देखना बंद कर देंगे तो हम आगे नही बढ़ सकते. यदि हम कड़ी मेहनत करेंगे तो सफलता हमारे कदम जरुर चूमेगी.
सफलता का श्रेय
डॉ.अम्बिका प्रसाद जी कहते है कि वैज्ञानिक कुछ नही होता है वो भी इंसान है ये हमारा नजरिया होता है कि हम उन्हें कैसे देखते है और वो अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और दोस्तों को देते है.
कठिनाइयाँ कुछ नही होती है
कठिनाइयों के बारे में डॉ.अम्बिका प्रसाद जी कहते है कि कठिनाइयाँ कुछ नही होती है. जिन कठिनाइयों को हम सहन कर ले रहे तो उसे कठिनाइयाँ नही कहते है. अगर सही मोटिवेशन और गाइडेंस मिलती रहे तो कठिनाइयाँ कुछ नही होती है हम उसे पार कर ही लेते है.
शिक्षा में सुधार
दिन-प्रतिदिन बढती बेरोजगारीऔर जिले में शिक्षा व्यवस्था की कमी को देखकर डॉ.अम्बिका प्रसाद जी कहते है कि सिंगरौली जिले में एक ही डिग्री कॉलेज है एक पॉलिटेक्निक कॉलेज है और एक आईटीआई कॉलेज है. अगर किसी जिले का विकास करना है तो सबसे जरुरी है कि उस जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाये और सिंगरौली जिले को लेकर मेरा सपना भी यही है.
सिंगरौली का नेशनल लेवल पर ब्रैंडिंग
डॉ.अम्बिका प्रसाद जी का कहना है कि अभी तक भारत के लोग सिंगरौली को सिर्फ कोयला और बिजली उत्पादन करने वाले जगह के नाम से जानते है जबकि सिंगरौली को प्रकृति ने बहुत सुन्दर जगह बनया है जहाँ पर राष्ट्रिय स्तर पर पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है और बहुत से नए डेवलपमेंट किये जा सकते हैं.
डॉ. अम्बिका प्रसाद शाह जी के साथ हुई पूरी बातचीत का विडिओ यहाँ पर देखें:-
0 Comments