सिंगरौली गौरव अवार्ड्स 2021: नामांकन प्रक्रिया के साथ सम्पूर्ण जानकारी

सिंगरौली गौरव अवार्ड्स 2021: नामांकन प्रक्रिया के साथ सम्पूर्ण जानकारी

सिंगरौली गौरव अवार्डस 2020 की अपार सफलता के बाद डिजिटल सिंगरौली एवं अर्बन ट्रांसपोर्ट न्यूज द्वारा सयुंक्त रूप से सिंगरौली गौरव अवार्डस के द्वितीय संस्करण "सिंगरौली गौरव अवार्डस 2021" का अति हर्षोल्लास के साथ अनावरण किया जा रहा है.


देश की उर्जाधानी के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश के 50वें जिले सिंगरौली के प्रतिभाशाली व्यक्तियों, समूहों और संगठनों को सम्मानित करने के लिए इस वर्ष सिटीजंस एडवाइस ब्यूरो इंडिया, नई दिल्ली द्वारा सिंगरौली गौरव अवार्डस 2020 (Singrauli Gaurav Awards 2020) को डिजिटल रूप में आयोजित किया गया था. जिसमें जिले का देश-विदेश में नाम रोशन करने वाले कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों एवं संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

सिंगरौली गौरव अवार्डस प्रोग्राम सिंगरौली क्षेत्र का देश और विदेश में नाम रोशन करने वाले और सिंगरौली के अन्दर जिले की जनता को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों व संगठनों को सम्मानित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाने वाला एक गैर-राजनीतिक प्रोग्राम है.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • सिंगरौली गौरव अवार्डस के लिए नामांकन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2021
  • सिंगरौली ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन: 01-30 नवम्बर 2021
  • विजेताओं के नाम की घोषणा:  15 जनवरी 2021
  • अवार्ड समारोह: 20 फरवरी 2022

सिंगरौली गौरव अवार्डस के तहत पुरुस्कार की श्रेणियाँ

शुभचिंतकों से प्राप्त फीडबैक एवं सुझावों के आधार पर सिंगरौली गौरव अवार्डस के द्वितीय संस्करण में कुछ व्यापक बदलाव किये गए हैं जिसके तहत अब विभिन्न क्षेत्रों में जिले के अन्दर एवं बाहर उत्कृष्ट उपलब्धियों को प्राप्त कर सिंगरौली का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाले कुल 21 व्यक्तियों/संगठनों को सिंगरौली गौरव अवार्ड्स से सार्वजनिक मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा.

निम्नलिखित क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त व्यक्तियों एवं संगठनों को बिना किसी उम्र की सीमा, जातीय, सम्प्रदायिक एवं नस्लीय भेदभाव के सिंगरौली गौरव अवार्ड्स के अगले संस्करण के लिए चुना जायेगा.

1. शिक्षा (Education)
2. स्वास्थ्य (Health)
3. कला (Art)
4. संगीत (Music)
5. साहित्य/लेखन (Literature/Writing)
6. खेल (Sports)
7. योग (Yoga)
8. समाज सेवा (Social Work)
9. राजनीति (Politics)
10. उद्दम (Entrepreneurship)
11. तकनिकी (Technology)
12. विज्ञान (Science)
13. खोज/अन्वेषण (Innovation)
14. समस्या समाधान (Problem Solving)
15. प्रेरणादायी कार्य (Motivation)
16. जीवन रक्षा (Life Saving)
17. साहसिक कार्य (Adventure)
18. विशिष्ट प्रतिभा (Distinguished Talent)
19. विशेष प्रयोग (Special Experiment)
20. कोरोना विशेष (COVID-19 Special)
21. स्वच्छता/पर्यावरण बचाव (Save Environment)

प्रशस्ति पत्र, ट्राफी एवं नगद राशि

सिंगरौली गौरव अवार्डस के तहत अंतिम रूप से चुने गए व्यक्तियों/संगठन प्रमुखों को प्रशस्ति पत्र के साथ आकर्षक ट्राफी दी जायेगी. विजेताओं में से शीर्ष उपलब्धियों वाले व्यक्ति/संगठन को सिंगरौली का सितारा (Glory of Singrauli) अवार्ड्स से सम्मानित किया जायेगा. जिसके तहत चुने गए व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी के अतिरिक्त उसे 5,001 (पांच हजार एक) रूपये नगद राशि/चेक प्रदान किया जायेगा.

नामांकन के लिए पात्रता

उपरोक्त सभी श्रेणियों के पुरुस्कारों के लिए केवल वही व्यक्ति या संगठन नामित किये जा सकते हैं जो नीचे दिए गए बिन्दुओं में से किसी एक योग्यता को पूरा करते हों –
1. व्यक्ति या संगठन का जन्म/स्थापना सिंगरौली जिले के सीमा क्षेत्र के अन्दर हुआ हो
2. व्यक्ति या संगठन कम से कम पांच वर्ष तक सिंगरौली जिले में काम किया हो
3. व्यक्ति या संगठन जिले /प्रदेश/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई न कोई उपलब्धि हांसिल की हो

नामांकन तिथि एवं प्रक्रिया

सिंगरौली गौरव अवार्डस के अंतर्गत सभी पुरुस्कार श्रेणियों के लिए नामांकन नीचे दिए गए “ऑनलाइन नामांकन फॉर्म” के माध्यम से दिनांक 31 दिसंबर 2021 तक किया जा सकता है.

Singrauli Gaurav Awards 2021 के लिए केवल ऑनलाइन नामांकन ही स्वीकृत किये जाएँगे. किसी भी श्रेणी में नामांकन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. ऑनलाइन नामांकन के लिए नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग करें.

ऑनलाइन नामांकन फॉर्म (Online Nomination Form)

विजेताओं के नाम की घोषणा

विजेताओं के नाम की घोषणा सिंगरौली गौरव अवार्डस के अधिकारिक फेसबुक पेज के साथ – साथ इस वेबसाइट पर दिनांक 15 जनवरी 2021 को प्रकाशित किया जाएगा.

सिंगरौली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (Singrauli Quiz)

सिंगरौली जिले पर आधारित ऑनलाइन सिंगरौली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (Singrauli Quiz) का आयोजन नवम्बर महीने में 1 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच किया जाएगा जिसकी सूचना ऑनलाइन क्विज में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतियोगियों को सिंगरौली गौरव अवार्डस के अधिकारिक वेबसाइट एवं फेसबुक पेज के माध्यम से दिया जाएगा.

प्रतियोगिता में कूल 100 प्रश्न (ऑब्जेक्टिव टाइप) पूछे जायेंगे. प्रतिदिन 4 प्रश्न पूछा जाएगा. सर्वाधिक प्रश्नों के सही जवाब देने वाले शीर्ष 5 (पांच) विजेताओं को सिंगरौली गौरव अवार्डस समारोह में प्रशस्ति पत्र के साथ पुरुस्कृत किया जाएगा.

विजेताओं के चुनाव की प्रक्रिया

सिंगरौली गौरव अवार्डस 2021 के लिए नामित व्यक्तियों एवं संगठनों में से उनकी उपलब्धियों के अनुसार अंतिम विजेताओं को जूरी सदस्यों द्वारा एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत चुना जाएगा.

यदि आयोजकों को लगता है कि प्राप्त नॉमिनेशन में किसी कारणवश ऐसे व्यक्ति या संगठन का नाम नामांकित नही हो पाया है जो कि सिंगरौली गौरव अवार्ड्स के उद्देश्यों के तहत सम्मानित होने की योग्यता रखता है तो आयोजक ऐसे व्यक्ति/संगठन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इकठ्ठाकर स्वविवेक से नामांकित करेंगे.

जूरी में सम्मिलित सदस्यों का नाम उनसे अनुमति लेने के बाद ही सार्वजनिक किया जा सकेगा.

सिंगरौली गौरव अवार्डस समारोह का आयोजन

सिंगरौली गौरव अवार्डस 2021 समारोह का आयोजन आयोजकों एवं सहयोगी संगठनों द्वारा 20 फरवरी 2022 को जिला मुख्यालय वैढन में किया जाएगा.

सिंगरौली गौरव अवार्डस समारोह के संभावित मुख्य अतिथि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
सिंगरौली जिले के मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / पुलिस अधीक्षक
सिंगरौली जिले से चुने गए सांसद / विधायक / महापौर / जनपद अध्यक्ष / अन्य नेता
सिंगरौली जिले में स्थित प्रमुख विद्यालयों / अस्पतालों / कंपनियों / संस्थाओं के प्रमुख
सिंगरौली की जनता, मीडियाकर्मी एवं अन्य सम्मानीय गण

स्पॉन्सरशिप एवं विज्ञापन के अवसर

जो व्यक्ति, कंपनी, संस्था या संगठन सिंगरौली गौरव अवार्डस के विजेताओं को सम्मानित करने तथा प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं वो स्पॉन्सरशिप एवं वालंटियरशिप के माध्यम से हमें सहयोग कर सकते हैं जिसके प्रतिफल में उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित किया जाएगा. सभी सहयोगियों को उनके द्वारा दिए गए सहयोग राशि के आधार पर अपने व्यवसाय या संगठन का समारोह में विज्ञापन का अवसर दिया जाएगा. इसके साथ – साथ उनका विज्ञापन हमारे फेसबुक के अधिकारिक पेज एवं ग्रुप्स में किया जाएगाl
स्पॉन्सरशिप की निम्नलिखित श्रेणिया हैं:-

1) गोल्ड स्पॉन्सरशिप – सहयोग राशि : 50,000 रुपये
2) सिल्वर स्पॉन्सरशिप – सहयोग राशि : 25,000 रुपये
3) ब्रोंज स्पॉन्सरशिप – सहयोग राशि : 10,000 रुपये
4) ट्राफी स्पॉन्सरशिप – सहयोग राशि : 15,000 रुपये
5) विज्ञापन दर - सहयोग राशि: 5,000 रुपये

स्पॉन्सरशिप राशि हमारे सहयोगी संगठन अर्बन ट्रांसपोर्ट न्यूज के बैंक खाते में जमा करने के साथ – साथ सिंगरौली में तैनात हमारे अधिकृत वालंटियर्स के माध्यम से किया जा सकता है.
  • बैंक खाता संख्या (A/c No.): 2213638360
  • खाते का प्रकार: चालू खाता /Current Account
  • खाते का नाम: URBAN TRANSPORT NEWS
  • बैंक: KOTAK MAHINDRA BANK
  • शाखा: MAYUR VIHAR PHASE 1, NEW DELHI
  • IFSC: KKBK0000203
अधिकृत स्वयंसेवी (वालंटियर्स)

सिंगरौली गौरव अवार्डस 2021 समारोह को सफल बनाने के लिए डिजिटल सिंगरौली टीम द्वारा सिंगरौली जिले से 100 वालंटियर्स (पार्ट-टाइम जॉब्स के तहत) नियुक्त किये जायेंगे.

नियुक्त किये गए वालंटियर्स को सिंगरौली गौरव अवार्डस समारोह के आयोजकों द्वारा काम किये गए अवधि के लिए वेतन/पारिश्रमिक भी दिया जाएगा.

इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन हमारे इ-मेल पते पर ऑनलाइन भेज सकते हैं. वालंटियर्स का चयन उनकी योग्यता और सिंगरौली जिले के प्रति जागरूकता के आधार पर किया जाएगा.

वालंटियर्स का कार्य सिंगरौली गौरव अवार्डस के बारे में सिंगरौली के लोगों को जागरुक करना, उन्हें नामांकन के लिए प्रेरित करना, नामांकन फॉर्म भरवाना, स्पॉन्सरशिप कलेक्ट करना तथा समारोह को सफल बनाने के लिए आवश्यक सहयोग करना होगा.

ज्यूरी सदस्य

सिंगरौली गौरव अवार्ड्स 2021 के जूरी पैनल में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन आयोजक टीम के अधिकारिक इ-मेल पते पर भेज सकता है. जूरी सदस्य का चयन आवेदक की योग्यता, अनुभव एवं उसकी उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा.

सिंगरौली गौरव अवार्ड्स के लिए आयोजक टीम का अधिकारिक ई-मेल पता है: singrauligauravawards@gmail.com

ऑनलाइन नामांकन फॉर्म (Online Nomination Form)

0 Comments