"सिंगरौली के सितारे" शो के तीसरे एपिसोड में जिले के युवा स्केच आर्टिस्ट सुनील वैश्य से लाइव बातचीत

"सिंगरौली के सितारे" शो के तीसरे एपिसोड में जिले के युवा स्केच आर्टिस्ट सुनील वैश्य से लाइव बातचीत

 

डिजिटल सिंगरौली द्वारा आयोजित "सिंगरौली के सितारे" शो के तीसरे एपिसोड में हमारी सहयोगी सुश्री संगीता सिंह (मिडिया कोआर्डिनेटर) द्वारा जिले के युवा आर्टिस्ट सुनील जी के साथ वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से 27 अक्टूबर, 2021 को लाइव बातचीत हुई.

अपने बारे में सुनील जी ने बताया कि वे बलियरी (बैढन) के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी शिक्षा भोपाल में पूरी की हैं उनके पिताजी पेशे से वकील हैं और उनकी माताजी गृहणी हैं.

सुनील जी कहते है कि, "यदि आपको कुछ सीखना है तो आपको उसके बारे में बेसिक चीजें पता होनी चाहिए तभी आप उसे सीख सकते हैं". जब वो कॉलेज में थे तो वहां आर्ट फिल्ड था जिससे लोगो से उन्हें प्रेरणा मिली तो उन्होंने खुद से पेंसिल स्केच बनाना सिखा और वो मुंबई गये पेंसिल आर्ट सीखने करने के लिए.

सुनील जी का कहना हैं कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी हैं कि उन्होंने सबसे पहली पेंसिल स्केच 2016 में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बनाई थी. अगर कोई भी इंसान अपने काम की शुरुआत करता हैं तो अपनी हॉबी से करता है यदि हॉबी प्रोफेशन में बदल जाये तो अच्छा है जैसे कि आज उनकी हॉबी प्रोफेशन में बदल गई हैं .

सुनील जी आगे कहते हैं कि यदि आपके पास कोई ऑब्जेक्ट हैं और आप उसकी डिटेलिंग में जाते हैं तो वह कभी ख़त्म नही होती. अगर वो किसी स्केच को बना रहे है तो उसको पूरा करने के पीछे नही भागते बल्कि जो भी छोटी-छोटी चीजे है उन्हें अपनी पेंसिल स्केच से और भी सुन्दर और बेहतरीन बनाने का निरंतर प्रयास करते हैं. एक स्केच बनाने में  लगभग 12 से  15 घंटे लग जाते हैं .

पिछले पांच साल से आज वो जिस लेवल पर हैं उसके लिए वे सभी को श्रेय देते है और वो आने वाले पांच साल में सभी के सहयोग से सिंगरौली जिले का नाम रौशन करना चहते हैं .

सुनील वैश्य जी से हुई पूरी बातचीत का विडियो आप यहाँ पर देख सकते हैं:-



सिंगरौली के सितारे के अन्य एपिसोड देखने के लिए नीचे दिए गये लिंकों पर क्लिक करें:-

     

0 Comments