आपको बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि नवरात्रि के पावन अवसर पर डिजिटल सिंगरौली टीम के द्वारा "सिंगरौली की बात, डिजिटल सिंगरौली के साथ" कार्यक्रम के तहत सिंगरौली के सितारे स्पेशल शो का शुभारंभ किया गया है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से हम ऐसे व्यक्तियों से आपको मिलवायेंगे जो कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक प्रतिष्ठित मुकाम हासिल कर सिंगरौली जिले का नाम देश और विदेश में रौशन कर रहे है. जिनमें से कुछ प्रशासनिक अधिकारी है, वैज्ञानिक है, डॉक्टर है, कलाकार है, खिलाडी है और कई अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों में शामिल है लेकिन फिर भी ये लोग सिंगरौली की जनता के बीच विभिन्न कारणों से गुमनाम है. जिसकी वजह से जिले के युवाओं को अपना जीवन आगे बढ़ाने के लिए न तो सही दिशा मिल पा रही है और न ही प्रेरणा. परिणामस्वरूप जिले में युवा नशा वृत्ति के साथ-साथ अन्य असामाजिक तत्वों के शिकार होते जा रहे हैं.
यहाँ की जनता खासकर युवा वर्ग को सही दिशा न मिलने की वजह से जिले में क्राइम का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है... और भी मुददे हैं जो जिले के विकास में बाधक है.
इन सभी को ध्यान में रखते हुए डिजिटल सिंगरौली टीम युवाओं के विकास में नयी गति देने के लिए सिंगरौली के सितारे कार्यक्रम की शुरुआत किया गया है जिससे लोग सफल युवाओं के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर जिले के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.
इसी कड़ी में अपने इस नए प्रोग्राम के पहले एपीसोड में हम आपको ऐसे युवा वैज्ञानिकों से मिलवाएँगे जो कि सिंगरौली के एक छोटे कस्बे में जन्म लेकर अपनी कठिन मेहनत और लगन से आज देश - विदेश में अपने देश और जिले का नाम रौशन कर रहे हैं.
इस नए स्पेशल शो के लांच पर प्रतिक्रिया देते हुए डिजिटल सिंगरौली की सह-संस्थापक श्रीमती ममता शाह ने कहा कि, "सिंगरौली के सितारे स्पेशल शो के लांच के पीछे हमारा मकसद उन गुमनाम चेहरों/प्रतिभाओं को सिंगरौलीवासियों के बीच लाना है जिनके जीवन से प्रेरणा पाकर यहाँ के युवा वर्ग एवं हमारी आने वाली पीढ़ी सिंगरौली ही नहीं अपितु पुरे देश के विकास में अहम् योगदान दे सकती है. हम निरंतर डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से कुछ न कुछ नया करने के लिए प्रयासरत हैं....हम अपने मिशन से भटके नहीं हैं बल्कि उसे एक ऐसा आयाम देना चाहते हैं जिससे लोगों का जीवन सुगम एवं सफल हो... मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिलेवासी हमारे कार्यक्रम से जुड़कर रोज एक नया सितारा पैदा करेंगे".
हमारे प्रोग्राम को देखने के लिए आप हमारे YouTube Channel डिजिटल सिंगरौली को सब्सक्राइब करें और हमारे फेसबुक पेज Digital Singrauli को आज ही फॉलो करें. कार्यक्रम अच्छा लगने पर शेयर जरुर करें तथा दूसरों को भी हमारे आधिकारिक सोसल मीडिया पेजों से जुड़ने के लिए कहें.
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति (पुरुष/महिला) को जानते हैं जो सिंगरौली कि धरती से जुड़कर जिले का नाम बड़े स्तर पर देश - विदेश में रौशन कर रहे है तो कृपया हमे उनके बारे में बताएं या उन्हें हमारे इस खास प्रोग्राम से जुड़ने को कहें. आप हमसे फ़ोन, ईमेल या सीधे हमारे ऑफिस में आकर संपर्क कर सकते हैं.
0 Comments