डिजिटल सिंगरौली, 18 अप्रैल 2021: वर्तमान में कोविड-19 महामारी के मध्य प्रदेश बढ़ते विस्तार और लॉकडाउन को देखते हुए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन भुगतान सुविधा का लाभ लें। उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा कम्पनी की वेबसाइट http://www.mpez.co.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) या 50 से अधिक बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उपलब्ध है। इसके अलावा उपभोक्ता फोन-पे, गूगल-पे, एचडीएफसी पे-एप, अमेजान-पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से भी बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने निम्नदाब उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम 20 रूपये तक अपने बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम एक हजार रूपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि यदि कोई उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करता है तो उसके द्वारा कुल जमा किए गए बिल पर आधा प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट अधिकतम 20 रूपये तक होगी और न्यूनतम 5 रूपये होगी। इसी प्रकार जो उच्चदाब उपभोक्ता हैं यदि वे ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उनके द्वारा कुल जमा किए गए बिजली बिल पर आधा प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अधिकतम एक हजार तक हो सकती है।
ऑन लाइन भुगतान कैसे करें?
सर्वप्रथम http://www.mpez.co.in पर जाएँ और ऑनलाइन बिल भुगतान के ऑपशन पर क्लिक करें फिर View - Pay का बटन क्लिक करें।
अपने बिजली बिल का अकाउंट आई.डी. टाइप करें।
अब उपभोक्ता का बिल कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा।
भुगतान के लिए चार विकल्पों (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/कैश कार्ड) में से किसी एक का चुनाव करें।
इसके बाद भुगतान के लिए आगे बढ़े और भुगतान करें।
भुगतान होने पर रसीद डाउनलोड या प्रिन्ट करें।
(भुगतान पूर्णतया सुरक्षित है)
0 Comments