डिजिटल सिंगरौली का मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों को तेजी से बदल रही डिजिटल टेक्नोलॉजी के प्रभावों एवं दैनिक जीवन में उनके अनुप्रयोग से अवगत कराना है. डिजिटल टेक्नोलॉजी का बेहतरीन तरीके से उपयोग करके जिले के लोग चाहे वो कर्मचारी वर्ग से हों या उद्दमी वर्ग से अपने जीवन-स्तर में बेहतर परिवर्तन करने में सक्षम होंगे.
डिजिटल टेक्नोलॉजी ने जीवन के कई क्षेत्रों में बहुआयामी अवसर दिए हैं. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आज डिजिटल टेक्नोलॉजी शानदार भूमिका निभा रही है. सरकार से लेकर सभी प्राइवेट संगठनों ने डिजिटल तकनिकी को अपनाकर काफी हद तक कोरोना महामारी से निपटने में सफलता पाई है.
डिजिटल सिंगरौली की संस्थापक श्रीमती शाह का मानना है कि डिजिटल टेक्नोलॉजी ने विश्व की प्रमुख दूरियों को काफी हद तक कम कर दिया है और मानवजाति को वो सभी चीजें दी हैं जिनकी परिकल्पना बिना इसके सहयोग के हम कदापि नहीं कर सकते. विभिन्न देशों की सरकारें एवं कॉरपोरेट्स जहाँ डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिये अपने स्टैकहोल्डरों, जनता, उपभोक्ताओं एवं बिज़नस पार्टनरों से संपर्क साधने में कामयाब हुए वहीँ शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाने से लेकर शिक्षकों को शिक्षा का बेहतर प्रबंधन करने में सफलता हांसिल हुई है. डिजिटल टेक्नोलॉजी के प्रयोग से हम अपना बहुमूल्य समय बचाने के साथ-साथ पर्यावरण के सरंक्षण की दिशा में भी बेहतर कार्य कर पा रहे हैं.
आशा है सिंगरौली की जनता हमारे इस बहूद्देशेयीय प्लेटफार्म की सेवाओं का उपयोग करके अपने जीवन-स्तर में व्यापक बदलाव लाने में सक्षम होगी.
***
मीडिया कांटेक्ट
0 Comments