कोरोना वायरस के बारे में सिंगरौली के लोगों को जागरूक करने के लिए डिजिटल सिंगरौली द्वारा 1 अगस्त 2020 से डिजिटल कोरोना जागरूकता अभियान कार्यक्रम - एक पहल की शुरुआत की जा रही है ताकि जिले के लोग कोरोना का संक्रमण को रोकने तथा कोरोना को ख़त्म करने के लिए सरकार एवं स्थानीय निकायों द्वारा किये जा रहे प्रयासों में अपना योगदान दे सके एवं खुद की तथा परिवारजनों को कोरोना के संक्रमण से बचा सकें.
इस अभियान से जुड़ने वाले स्वयंसेवी विभिन्न सोसल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये लोगों को खुद और अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताएँगे. अभियान से जुड़े व्यक्तियों को डिजिटल सिंगरौली द्वारा डिजिटल कोरोना वारियर्स प्रशस्ति पत्र तथा आकर्षक गिफ्ट के साथ सम्मानित किया जाएगा.
अभियान से जुड़ने के लिए नियम व शर्तें
1. इस अभियान में कोई भी व्यक्ति (महिला/पुरूष) जुड़ सकता है बशर्ते उसे कोरोना वायरस से सम्बंधित भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का ज्ञान हो.
2. इस अभियान से जुड़ने वाले व्यक्ति के अन्दर लोगों को क्रिएटिव तरीके से समझाने तथा भ्रामक सूचानाओं को परखने का का अनुभव हो.
3. इस अभियान के तहत ऑडियो/विडियो/क्रिएटिव आर्ट के माध्यम से बनायीं गयी प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जायेंगी.
4. जो ऑडियो/विडियो/क्रिएटिव आर्ट के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने में सक्षम नहीं हैं वो फ़ोन/WhatsApp के माध्यम से भी अपने आस-पास के लोगों और अपने सगे-सम्बन्धियों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बता सकते हैं.
5. केवल क्रिएटिव व असरदार ऑडियो/विडियो/क्रिएटिव आर्ट (जो कि स्वरचित व अप्रकाशित हों) डिजिटल सिंगरौली के सोसल मीडिया पेजों पर प्रकाशित किये जायेंगे.
6. आकर्षक गिफ्ट के लिए 25 ऐसी प्रविष्टियों को चुना जाएगा जो सोसल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखी गयी, पसंद की गयी या शेयर की गयी हों.
7. बांकी अन्य स्वयं सेवियों को अभियान के प्रति उनकी निष्ठा एवं लोगों को जागरुक करने की प्रभावी शैली के मापदंड के अनुसार डिजिटल कोरोना वारियर्स प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा.
कैसे कर सकते हैं आप लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में मदद
1. स्वरचित लेख/कविता के माध्यम से
2. खुद के द्वारा बनाए गए वीडियो सन्देश/ग्राफ़िक्स के माध्यम से
3. खुद के द्वारा रिकॉर्ड किये गए ऑडियो सन्देश के माध्यम से
4. घर के बच्चों के माध्यम से बनाए गए वीडियो के माध्यम से
5. खुद के द्वारा बनाये गए क्रिएटिव आर्ट के माध्यम से
6. अभियान को सफल बनाने के लिए वित्तीय सहायता करके
7. जरुरतमंदों को खाद्य सामाग्री, मास्क, सेनेटाईजर और साबुन का वितरण करके
8. अपने फ़ोन से प्रतिदिन कम से कम 11 लोगों को फ़ोन/WhatsApp करके
प्रविष्टिया कैसे भेंजे?
अभियान के तहत शामिल की जाने वाली प्रविष्टियाँ WhatsApp एवं ई-मेल के माध्यम से डिजिटल सिंगरौली को भेजी जा सकती हैं. हमारा WhatsApp नं. 9716454505 एवं ई-मेल पता digisingrauli@gmail.com है. विडियो /ऑडियो फॉर्म में भेजी गयी प्रविष्टि में किसी भी तरह का अनावश्यक बैकग्राउंड साउंड नहीं होना चाहिए. स्वरचित कविता या टेक्स्ट स्पष्ट एवं पढने योग्य होना चाहिए.
जो लोग अपने फ़ोन से प्रतिदिन कम से कम 11 लोगों को फ़ोन/WhatsApp करके जागरूक करना चाहते हैं उन्हें एक डायरी मेन्टेन करना होगा जिसमे उन सभी लोगों का नाम, फ़ोन नंबर लिखना होगा जिन्हें वो प्रतिदिन सन्देश भेज रहे हैं या फ़ोन पर बात करके समझा रहे हैं.
जो लोग जरुरतमंदों को खाद्य सामाग्री, मास्क, सेनेटाईजर और साबुन का वितरण करके लोगों की मदद करना चाहते हैं वो स्थल पर बांटी गयी सामग्रियों की हितग्राहियों सहित सूची वीडियो/फोटोग्राफ के साथ शेयर करेंगे.
जो लोग इस अभियान को सफल बनाने के लिए दान के माध्यम से हमारी सहयोग करना चाहते हैं वो हमारे WhatsApp नं. 9716454505 पर सीधे संपर्क कर सकते हैं.
कैसे जुड़ें?
इस अभियान से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन फॉर्म को भरकर अपनी जानकारी हमें सबमिट कर सकते हैं.
0 Comments