जिले की दूरस्त स्कूलो जहा पर गणित एवं अंग्रेजी के शिक्षक नही है वहा के छात्रो को बेहतरीन शिक्षा उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर के निर्देशन मे ऑन लाईन क्लासेस संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर श्री मीना ने छात्रो से संवाद किया छात्रो ने उत्साह पूर्वक कलेक्टर से बात करते हुये बिजली की समस्या के संबंध मे अवगत कराया। आज चितरंगी एवं देवसर की दूरस्थ स्कूलो के छात्रो से कलेक्टर ने संवाद किया तथा ऑन लाईन क्लास के संबंध मे छात्रों से फिडबैक भी लिया।
अगले संप्ताह से कक्षा 12 वी कक्षाऐ ऑनलाइन संचालित की जायेगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर पी पाण्डेय, डीपीसी आर के दुबे, प्रोग्रामर विवके मिश्रा, ए.पीसी अजय मिश्रा सहित बीईओ, बीआरसी उपस्थित रहे।
जिले में डिजिटल टेक्नोलॉजी के विकास के लिए डिजिटल सिंगरौली टीम सदैव अग्रसर रहेगी।
0 Comments