डिजिटल सिंगरौली, 5 जनवरी 2021: मंगलवार को दोपहर आयकर कार्यालय वैढन के समीप डिजिटल सिंगरौली के नवीन कार्यालय का उद्घाटन युवा उद्दमी एवं योजना आयोग सदस्य (महिला सशक्तिकरण) श्रीमती ममता शाह एवं डिजिटल टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ श्री विनोद शाह की उपस्थति में उनके परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री रामावतार शाह के द्वारा किया गया। उद्घाटन का कार्यक्रम रिबन कटिंग एवं गणपति पूजा के साथ किया गया। इस मौके पर जिले के अन्य वरिष्ठ नागरिकों सहित युवा समाजसेवी, व्यवसायी एवं मीडियाकर्मी काफी संख्या में मौजूद थे।
स्थानीय संवाददाताओं से बातचीत के दौरान श्रीमती ममता शाह ने बताया कि सिंगरौली जिले में जिस गति से औद्योगीकरण का विकास हुआ है उसके विपरीत यहाँ के लोग टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में काफी पिछड़ते जा रहे हैं। यहाँ के युवा जितना समय मोबाइल पर अनावश्यक चीजों में व्यतीत करते हैं उससे उनकी सोंचने व समझने की क्षमता कमजोर होती जा रही है। जिले में बढती बेरोजगारी का एक कारण ये भी है कि यहाँ के लोगों को विज्ञान व टेक्नोलॉजी के महत्त्व के बारें कभी बताया ही नहीं गया।
सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए श्री विनोद शाह ने बताया कि जिले में डिजिटल सिंगरौली के शुभारम्भ के साथ वो यहाँ के युवाओं को डिजिटल टेक्नोलॉजी से रूबरू कराएँगे तथा उन्हें आत्म-निर्भर बनने की दिशा में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार के 'डिजिटल इण्डिया' एवं 'आत्म-निर्भर भारत' मिशन के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री शाह ने कहा कि डिजिटल सिंगरौली की स्थापना का मुख्य उद्देश्य भी केंद्र सरकार के मिशन के तहत जिलेवासियों को ऐसी सेवाएँ देना है जो आज सिर्फ बड़े-बड़े महानगरों तक ही सीमित हैं।
डिजिटल सिंगरौली द्वारा जहाँ एक तरफ युवाओं को रोजगार में सहायता देने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा वहीँ दूसरी तरफ जिलेवासियों को विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी आधारित सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। इसके साथ-साथ डिजिटल सिंगरौली द्वारा जिले के विकास में बाधक प्रमुख समस्याओं पर भी समय - समय पर चर्चा की जाएगी और उनके समाधान हेतु जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीमती ममता शाह ने डिजिटल सिंगरौली के नए पोर्टल "www.digitalsingrauli.com" का भी अनावरण किया। नए वेबसाइट के माध्यम से जिलेवासीयों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां एवं उपयोगी सूचनाएं प्रदान की जायेगी। डिजिटल सिंगरौली टीम द्वारा एककृत डिजिटल डायरेक्टरी भी तैयार की जा रही है जिसमें जिले में स्थित प्रमुख संगठनों, सरकारी विभागों, व्यवसायियों एवं इमरजेंसी सेवाओं के फ़ोन नंबर एवं स्थानीय संपर्क केन्द्रों की जानकारी निशुल्क मिलेगी।
0 Comments