सिंगरौली गौरव अवार्ड्स 2026 के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

सिंगरौली गौरव अवार्ड्स 2026 के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

सिंगरौली, मध्य प्रदेश: डिजिटल सिंगरौली (अर्बन इंफ़्रा ग्रुप, नई दिल्ली की एक पहल) गर्व के साथ घोषणा करता है कि 2026 में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित 'सिंगरौली गौरव अवार्ड्स' के अगले संस्करण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह अवार्ड समारोह सिंगरौली क्षेत्र का देश और विदेश में नाम रोशन करने वाले, तथा जिले के अन्दर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों व संगठनों को सम्मानित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

🏆 अवार्ड्स की श्रेणियाँ (20+ क्षेत्र)

बिना किसी उम्र की सीमा, जातीय, साम्प्रदायिक एवं नस्लीय भेदभाव के, निम्नलिखित क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों और संगठनों को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना जाएगा:

  • शिक्षा (Education)
  • स्वास्थ्य (Health)
  • कला (Art)
  • संगीत (Music)
  • साहित्य/लेखन (Literature/Writing)
  • खेल (Sports)
  • योग (Yoga)
  • समाज सेवा (Social Work)
  • राजनीति (Politics)
  • उद्दम (Entrepreneurship)
  • तकनिकी (Technology)
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Engineering)
  • खोज/अन्वेषण (Innovation)
  • सिनेमा (Cinema)
  • स्वच्छता/पर्यावरण (Environment)
  • पत्रकारिता (Journalism)
  • प्रेरणादायी कार्य (Motivation)
  • जीवन रक्षा (Life Saving)
  • साहसिक कार्य (Adventure)
  • विशिष्ट प्रतिभा (Distinguished Talent)
  • विशेष प्रयोग (Special Experiment)

नामांकन के लिए पात्रता मानदंड

उपरोक्त सभी श्रेणियों के लिए केवल वही व्यक्ति या संगठन नामित किए जा सकते हैं जो निम्नलिखित में से किसी एक योग्यता को पूरा करते हों:

  1. व्यक्ति या संगठन का जन्म/स्थापना सिंगरौली जिले के सीमा क्षेत्र के अन्दर हुआ हो।

  2. व्यक्ति या संगठन ने कम से कम पांच वर्ष तक सिंगरौली जिले में काम किया हो।

  3. व्यक्ति या संगठन ने जिले /प्रदेश/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई न कोई उपलब्धि हांसिल की हो।

नामांकन प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • नामांकन माध्यम: नामांकन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • नामांकन लिंक: 
  • प्रारंभ तिथि: 17 नवम्बर 2025
  • अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025
  • समारोह का आयोजन: 1 फरवरी 2026

सिंगरौली गौरव अवार्ड्स 2026 के विजेताओं के नामों की आधिकारिक सूचना 5 जनवरी 2026 को डिजिटल सिंगरौली की वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से प्रकाशित किया जायेगा।  

पुरस्कार: अंतिम रूप से चुने गए व्यक्तियों/संगठन प्रमुखों को प्रशस्ति पत्र के साथ आकर्षक ट्राफी प्रदान की जाएगी। विजेताओं में से शीर्ष उपलब्धि वाले व्यक्ति/संगठन को सर्वोच्च सम्मान 'सिंगरौली का सितारा (Glory of Singrauli)' अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन 1 फरवरी 2026 की सिंगरौली जिला मुख्यालय वैढ़न में होगा

हम सिंगरौली की प्रतिभाओं और समर्पित कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हैं कि वे स्वयं को या किसी योग्य व्यक्ति/संगठन को नामित करें और इस गौरवशाली पहल का हिस्सा बनें।

अधिक जानकारी के लिए कृपया डिजिटल सिंगरौली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Newest